झारखंड के सिमडेगा में पीएलएफआई उग्रवादियों का तांडव, JCB सहित कई वाहनों में लगाई आग

झारखंड में उग्रवादी घटनाएं रुकने का नाम ही नहीं ले रही है. यह घटना सिमडेगा का है. यहां पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया के उग्रवादियों ने बुधवार देर रात बड़ा हमला कर दिया. पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है.
उग्रवादियों नेओड़गा रेलवे स्टेशन के पास JCB लगे निर्माण कार्य में और पोकलेन सहित कई वाहनों में आग लगा दी. उग्रवादियों ने घटनास्थल पर पर्चा भी छोड़ गया है. जिसमें चेतावनी देते हुए कहा है कि किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य संगठन से वार्ता किए बिना ना किया जाए. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना बुधवार देर रात जलडेगा थाना क्षेत्र अंतर्गत ओड़गा रेलवे स्टेशन के पास घटी थी. पीएलआई के हथियारबंद दस्ते में निर्माण कार्य में लगे JCB और पोकलेन सहित कई वाहनों में आग लगा दी. और वहां रखे पानी के टैंकर को भी आग के हवाले कर दिया घटना की. सूचना पुलिस को मिली तो दलबल के साथ वहां पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी गई है.


