पत्नी से किया था लौटने का वादा, अब पुलवामा से शहीद जवान का पहुंचेगा पार्थिव शरीर, पिता का रो-रोकर बुरा हाल
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में ड्यूटी पर तैनात झारखंड के लाल सीआरपीएफ जवान अजय कुमार राय शहीद हो गए। पुलवामा के अवंतीपुरा में अचानक आतंकियों ने गोलीबारी की। इसी दौरान गोली लगने से अजय शहीद हो गए। इसकी सूचना जब उनके परिजनों को हुई उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। अजय कुमार राय गिरिडीह जिले के देवरी थाना स्थित ढेंगाडीह गांव के रहने वाले थे। हालांकि उनके परिजन गिरिडीह शहर में अभी एक किराये के मकान में रह रहे थे। जैसे ही उन्हें बेटे को लेकर सूचना मिली तो पूरे घर में कोहराम मच गया।
सीएम हेमंत सोरेन ने दुःख जताया
सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा- जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में झारखंड की माटी के लाल गिरिडीह के ढेंगाडीह गांव से सीआरपीएफ जवान अजय कुमार राय के शहीद होने की खबर से मन अत्यंत दुःखी है। परमात्मा दिवंगत अमर वीर शहीद अजय कुमार की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे।
हवाई मार्ग से गिरिडीह आने के लिए टिकट भी था बुक
अजय कुमार राय शनिवार को घर आने वाले थे। घर वापस लौटने के पहले रात 12 बजे से सुबह 3 बजे तक उनकी ड्यूटी थी। ड्यूटी में जाने के पहले अजय राय ने शुक्रवार की रात को अपनी पत्नी स्वाति को मोबाइल पर फोन कर बताया था कि वे आज घर आएंगे। अजय हवाई मार्ग से गिरिडीह अपने घर आने वाले थे। इसके लिए उन्होंने टिकट भी बुक कर रखा था।
सुबह में परिजनों को शहीद होने की सूचना मिली
शहीद जवान के पिता राजू राय ने बताया कि उन्हें सुबह में सूचना मिली कि पुलवामा के अवंतीपुरा में अचानक आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें गोली लगने से अजय कुमार राय की मौके पर ही मौत हो गई।
2017 में सीआरपीएफ में हुई थी पहली पोस्टिंग
घटना की जानकारी जैसे ही अजय कुमार राय के परिजनों को मिली तो उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। वहीं शहीद जवान के घर लोगों की भीड़ भी उमड़नी शुरू हो गई है। बताया जाता है कि शहीद जवान अजय कुमार राय की 2017 में सीआरपीएफ में पहली पोस्टिंग हुई थी। हाल ही में उनकी ड्यूटी अमरनाथ में लगाई गई थी। आज सुबह 12 से 3 बजे तक वे ड्यूटी पर मुस्तैद थे। इसी दौरान अचानक आतंकवादियों ने गोलीबारी कर दी। जिसमें अजय कुमार राय शहीद हो गए। घटना के बाद अजय कुमार राय के पिता राजू राय और पत्नी स्वाति के आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहा है।




