हर साल फौज के साथ कुछ हफ्ते क्यों बिताते हैं सचिन पायलट? पढ़िए कांग्रेस नेता का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू
राजस्थान कांग्रेस के तेजतर्रार नेता सचिन पायलट ने नवभारत टाइम्स के साथ बातचीत में अपने जीवन के कई अनछुए पहलुओं से रूबरू कराया।आम तौर पर बेहद सौम्य और संजीदा दिखाई देने वाले सचिन निजी जिंदगी में भी ऐसे ही हैं। राजनीति में आने से पहले उन्होंने मीडिया, कॉरपोरेट जॉब और बिजनेस भी किया। इसके बाद वे राजनीति में आए। एक बड़े राजनीतिक परिवार से आने वाले सचिन से बात करने पर पता चलता है उन्होंने कितनी आम जिंदगी जी है। पिता राजेश पायलट केन्द्र में मंत्री थे इसके बावजूद उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर पत्रकार की।
सचिन पायलट ने हमारी संवाददाता अमिता किशोर से इसका अनुभव भी साझा किया। सचिन ने बताया कि उन्होंने BBC में बतौर इंटर्न अपना करियर शुरू किया था। जिसमें एक बार उन्हें BBC के सीनियर लोगों के साथ हरियाणा के गांव जाने का मौका मिला। ये वो दौर जब हरियाणा में बंसीलाल का शासन था और वहां शराबबंदी चल रही थी। इसी का इम्पैक्ट कवर करने के लिए BBC की टीम वहां गई थी। उस समय लंदन से आया पत्रकार अंग्रेजी में महिलाओं से सवाल करता और सचिन उसका हिंदी अनुवाद कर महिला को बताते, उसके बाद महिला के जवाब को अंग्रेजी में अनुवाद कर पत्रकार को बताते। बकौल सचिन ये उनके लिए अनूठा अनुभव रहा।



