अब्दुल रहमान मक्की ने वीडियो जारी किया, कहा- ग्लोबल टेरेरिस्ट भारत के वजह से घोषित हुआ

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद फिलहाल ही पाकिस्तानी आतंकी और लश्कर- ए- तैयबा के डिप्टी चीफ अब्दुल रहमान मक्की को सोमवार को आतंकी घोषित कर दिया गया है. एक वीडियो मक्खी ने जेल से जारी कर कहा है. ग्लोबल टेरेरिस्ट घोषित करने से पहले उसका पक्ष नहीं सुना गया. कहा वह भारत की वजह से इस लिस्ट में शामिल हुआ है.
एजेंसी के मुताबिक मक्खी ने कहा कि मुझे आरोपों का जवाब देने या मेरी बात सुने जाने का भी मौका नहीं दिया गया. UN ने लिहाजा एकतरफा फैसला करते हुए ग्लोबल टेरेरिस्ट की सूची में डाल दिया. यह काफी खेदजनक बात है. उन्होंने यह भी कहा लिस्टिंग के संबंध में किसी उचित प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया था या किसी तरह का जानकारी नहीं दी गई थी.
मक्की ने वीडियो शेयर कर कहा- मेरा मानना है कि भारत सरकार मेरी लिस्टिंग का आधार की ओर से दी गई गलत सूचना पर आधारित है. उन्होंने कहा मैं ओसामा बिन लादेन, अयमान अली – अल जवाहिरी या अब्दुल्लाह आजम से कभी भी नहीं मिला. फिर भी रिपोर्ट में मेरे खिलाफ इस तरह का प्रचार किया गया है.



