Uncategorized

घायल माओवादी की जान बचाने के लिए उसे कंधे पर लेकर 5 किमी पैदल चले सुरक्षाकर्मी, हेलीकॉप्टर से रांची लाकर कराया भर्ती

झारखंड में पुलिस और सुरक्षा बलों का एक और मानवीय चेहरा सामने आया है। झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ जवानों ने घायल नक्सली को पहले 5 किलोमीटर पैदल कंधे पर लादकर उसे हेलीपैड तक लाया, फिर बेहतर इलाज के लिए उसे हेलीकॉप्टर से रांची लाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि माओवादियों के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, केंद्रीय कमेटी के सदस्य अनल और असीम मंडल समेत अन्य नक्सली कोल्हान के जंगली क्षेत्र को ठिकाना बनाए हुए है। माओवादियों की ओर से लगातार विध्वंशक कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है।इसी दौरान 13 अक्टूबर को कोल्हान के हुसीपी जंगल में पहले से घात लगाए नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर अंधाधुंध फायरिंग की। माओवादियों की ओर से लैंड माइंस भी ब्लास्ट किया गया।

​मुठभेड़ में नक्सली अपने घायल साथी को छोड़ कर भागे

सुरक्षा बलों की ओर से की गई जवाबी कार्रवार्ठ से नक्सली पीछे हटने को मजबूर हुए और जंगल का फायदा उठाते हुए भाग खड़े हुए। मुठभेड़ स्थल पर नक्सली अपने एक घायल साथी को भी छोड़ कर भाग गए। 14 अक्टूबर को सुरक्षा बलों की ओर से इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया, तो एक नक्सली काफी घायल हालत में दिखाई दिया। सुरक्षा बलों को घायल नक्सली कहराता हुआ मिला।

​आईईडी से भरे रास्तों पर पैदल चलकर कैंप लाया गया

सुरक्षा बलों की ओर से जख्मी नक्सली की जान बचाने के लिए पहले हुसीपी गांव लाया गया। फिर अपनी जान को जोखिम में डालकर आईईडी से भरे रास्तों पर पैदल चलते हुए उसे अपने कंधों पर उठाकर 5 किलोमीटर चलकर हाथीगुरू कैंप लाया गया। जहां सीआरपीएफ के मेडिकल ऑफिसर की ओर से प्राथमिक उपचार किया गया। फिर उसे बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रांची लाया गया।

​लैंड माइंस विस्फोट में सुरक्षा बलों के साथ ग्रामीणों की मौत

कोल्हान के जंगली क्षेत्र में माओवादियों की ओर से बिछाये गये लैंड माइंस से सुरक्षा बलों के साथ इलाके के ग्रामीणों को भी नुकसान पहुंचा है। नवंबर 2022 से लेकर अब तक 4 सुरक्षा बलों की शहादत के साथ 28 सुरक्षा कर्मी जख्मी हुए है। इसके अलावा आईईडी ब्लास्ट में 11 ग्रामीणों की मौत हो गई और 8 ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके अलावा नक्सलियों ने पांच ग्रामीणों की हत्या कर दी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button