Sports
जानिए विजेता–उपविजेता को मिलेंगे कितने पैसे, फीफा वर्ल्ड कप 2022 में बटेंगे 3641 करोड़ रुपए

फाइनल मैच फीफा वर्ल्ड कप 2022 का मैच रविवार 18 दिसंबर को खेला जाएगा इस मैच में डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस और लियोनेल मेसी कप्तानी वाली अर्जेंटीना आमने-सामने होंगी. आइए जानते हैं फाइनल में जीतने वाली विजेता एवं उपविजेता और बाकी टीमों को बताओ नाम कितनी राशि मिलेगी.
फीफा वर्ल्ड कप 2022 के कतर की मेजबानी में खेले जा रहे सीजन की दो फाइनल लिस्ट में तय हो गई है. यह दोनों टीमें डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस और लियोनेल मेसी कप्तानी वाली अर्जेंटीना है .खिताबी मुकाबला दोनों के बीच रविवार 18 दिसंबर को खेला जाएगा.



