Hazaribagh : केरेडारी थाना क्षेत्र के बुंडू पंचायत में रविवार की देर रात दिल दहला देने वाली वारदात हुई. बुंडू गांव, बघुताबर में अज्ञात अपराधियों ने घर में घुसकर 35 वर्षीय रूपलाल करमाली की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना करीब बारह बजे की बताई जा रही है.
अपराधियों ने घर की छत के सहारे प्रवेश किया और वारदात को अंजाम दिया. रूपलाल करमाली पर करीब पांच गोलियां दागी गईं. गोली लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. गोलियों की आवाज सुनकर घर में हड़कंप मच गया.
ग्रामीणों की सूचना पर केरेडारी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस हत्या के कारणों की पड़ताल कर रही है.


