Uncategorized

Chhath Puja 2022: Tata Motors एवं Tata Cummins में रविवार को होगा काम, कब मिल रही छुट्टी, सर्कुलर जारी

टाटा मोटर्स और टाटा कमिंस में 30 अक्टूबर रविवार को काम के मद्देनजर प्लांट को खोले रखने का फैसला किया गया है. टाटा मोटर्स का जनरल ऑफिस भी रविवार को आम दिनों की तरह खुला रहेगा, जबकि सोमवार को साप्ताहिक छुट्टी के तौर पर टाटा मोटर्स और टाटा कमिंस में कामकाज नहीं होगा.

Chhath Puja 2022: टाटा मोटर्स और टाटा कमिंस के जमशेदपुर प्लांट में 30 अक्टूबर (रविवार) को कामकाज होगा. रविवार को कामकाज करने के बदले दोनों ही कंपनियों के कर्मचारियों को 31 अक्टूबर (सोमवार) को अवकाश दिया गया है. इस संबंध में टाटा मोटर्स के प्लांट हेड रवींद्र कुलकर्णी और टाटा कमिंस जमशेदपुर प्लांट हेड रामफल नेहरा के आदेश से सर्कुलर जारी किया गया है. एक नवंबर से आम दिनों की तरह दोनों ही कंपनी में कामकाज होगा. कर्मचारी अपने समय से ड्यूटी पर योगदान देंगे.

30 अक्टूबर रविवार को खुले रहेंगे प्लांट

सर्कुलर के तहत टाटा मोटर्स और टाटा कमिंस में 30 अक्टूबर रविवार को काम के मद्देनजर प्लांट को खोले रखने का फैसला किया गया है. टाटा मोटर्स का जनरल ऑफिस भी रविवार को आम दिनों की तरह खुला रहेगा, जबकि सोमवार को साप्ताहिक छुट्टी के तौर पर टाटा मोटर्स और टाटा कमिंस में कामकाज नहीं होगा. 30 अक्टूबर रविवार की शाम को लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा. 31 अक्टूबर को सुबह में उदयगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा. इसको देखते हुए 31 अक्टूबर को छुट्टी होने का लाभ दोनों ही कंपनी के कर्मचारियों को छठ पूजा के दौरान मिलेगा.

एक नवंबर से आम दिनों की तरह होगा काम

कंपनी प्रबंधन की ओर से जारी सर्कुलर की कॉपी टाटा मोटर्स कंपनी के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी गयी है. इसके अलावा सर्कुलर की कॉपी फैक्ट्री इंस्पेक्टर सर्किल वन, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के महामंत्री आरके सिंह को भी दी गयी है, जबकि टाटा कमिंस की मान्यता प्राप्त टीसी कर्मचारी यूनियन के महामंत्री सुमित को टाटा कमिंस प्रबंधन ने भेजी है. एक नवंबर से आम दिनों

from prabhat khabar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button