अब भारतीय टीम का अगला मुकाबला इंग्लैंड से होगा, कब, कहां और कैसे देखे लाइव मैच जाने!

भारतीय टीम महिला T20 वर्ल्ड कप में अपने शुरुआती दोनों मुकाबले जीत चुकी है. भारतीय टीम ने जहां अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से शिकस्त दी. वहीं दूसरे मैच में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया है. वैसे तू तो यह दोनों भारतीय टीम में भारतीय टीम के मुकाबले कमजोर हुई थी. हालांकि भारतीय टीम को अब इस टूर्नामेंट में असल चुनौती का सामना करना पड़ेगा. भारतीय टीम का अगला मुकाबला इंग्लैंड के मजबूत टीम से है.
हेड टू हेड आंकड़ों में भी इंग्लैंड भारी
इस मुकाबले में इंग्लैंड टीम का पलड़ा भी भारी ही नजर आ रहा है. दरअसल, इंग्लिश टीम इस वक्त जबरदस्त लय में तो है ही, इसके साथ ही हेड टू हेड आंकड़ों में भी वह भारतीय टीम पर बहुत भारी रही है. दोनों टीमों के बीच अब तक 26 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. यहां इंग्लैंड ने 19 मुकाबलों में जीत हासिल की है. भारतीय टीम के हिस्से महज 7 जीत आई हैं.
कब और कहां देखें मैच?
भारत और इंग्लैंड की टीमों के बीच यह मुकाबला गकेबेरहा के सेंट जॉर्ज पॉर्क में खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार, शाम 6.30 बजे दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. डिजनी+हॉट स्टार एप पर लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध रहेगी.



