Jharkhand

महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर स्वावलंबी बनाने के लिए बैंक सुलभता से ऋण उपलब्ध कराए: हजारीबाग उपायुक्त

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सशक्तिकरण हेतु बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक कार्यालय के प्रांगण में स्वयं सहायता समूह एवं महिला उद्यमियों के बीच ऋण वितरण शिविर का आयोजन मंगलवार को किया गया| इस कार्यक्रम में उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय एवं विधायक बड़कागांव सुश्री अंबा प्रसाद विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे| उपायुक्त ने अपने संबोधन में महिलाओं के सशक्तिकरण पर जोर देते हुए ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को स्वरोजगार के लिए ऋण मुहैया कराने की बात पर बल दिया| उन्होंने कहा कि अगर महिलाएं सशक्त बनेगी तो हमारा समाज सशक्त बनेगा और हमारा समाज सशक्त बनेगा तो हमारा देश विकास के रास्ते पर अग्रणी होगा| विधायक सुश्री अंबा प्रसाद ने भी महिलाओं को आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने की बात कही| आंचलिक प्रबंधक ने अपने भाषण में बैंक ऑफ इंडिया के अग्रणी भूमिका एवं प्रतिबद्धता एवं विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं को स्वावलंबी बनाने को लेकर ऋण मुहैया कराने की बात दोहराई| मौके पर जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक ने भी उपस्थित लोगों बताया कि क्रेडिट लिंकेज प्रदान करने में हजारीबाग जिले का पहला स्थान है इसके तहत महिलाओं को सुविधा पूर्वक ऋण मुहैया कराया जा रहा है| हजारीबाग जिले में अपने लक्ष्य के विरुद्ध 106% की प्राप्ति कर लिया है| उन्होंने कहा कि लक्ष्य प्राप्ति में बैंक ऑफ इंडिया की अग्रणी भूमिका है |अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 500 SHG एवं महिला उद्यमियों के बीच 765 लाख का ऋण वितरण किया गया| इस आयोजन में हजारीबाग जिला उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय, विधायक बड़कागांव सुश्री अंबा प्रसाद,डीपीएम जेएसएलपीएस, बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक प्रबंधक, सहायक महाप्रबंधक भूपेंद्र नारायण, जिला अग्रणी प्रबंधक सुधाकर पांडे मुख्य प्रबंधक मुख्य प्रबंधक एवं समस्त अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे|

Source : IPRD Hazaribagh

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button