iQoo ने आधिकारिक रूप से अपने अगली पीढ़ी के टैबलेट, iQoo Pad 2 और iQoo Pad 2 Pro के लॉन्च की तारीख और मुख्य स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा कर दिया है।
31 मई को चीन में लॉन्च होने वाले ये टैबलेट टॉप-टियर परफॉर्मेंस और बढ़िया फीचर्स का वादा करते हैं, जो खासतौर पर प्रॉडक्टिविटी और एंटरटेनमेंट को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं। बताया जा रहा है कि ये दोनों टैबलेट पिछले मॉडल की डिज़ाइन भाषा को अपनाते हैं, जिनमें पीछे की तरफ एक जाना-पहचाना गोल कैमरा मॉड्यूल है।
हालांकि, डिज़ाइन में थोड़े बहुत बदलाव के अलावा, ये दोनों पावरहाउस टैबलेट हैं। स्टैंडर्ड iQoo Pad 2 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर है, जो क्वालकॉम का अभी तक का सबसे लेटेस्ट और दमदार प्रोसेसर है। यह 12.1 इंच की बड़ी डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 144Hz का रिफ्रेश रेट और 2.8K रेजोल्यूशन (2800 x 1968 पिक्सल) है। वहीं, iQoo Pad 2 Pro थोड़ा और आगे जाता है, इसमें MediaTek Dimensity 9300+ प्रोसेसर दिया गया है, जो गेमर्स और ज्यादा मांग रखने वाले यूजर्स के लिए बेहतर है। डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 13 इंच की और भी बड़ी स्क्रीन है, जो 3.1K रेजोल्यूशन (3096 x 2064 पिक्सल) और 144Hz रिफ्रेश रेट का दावा करती है। इसके अलावा, लीक हुई जानकारी के अनुसार, स्टैंडर्ड Pad 2 में 8MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है, जबकि प्रो वर्जन में 13MP का रियर कैमरा और 8MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। दोनों टैबलेट्स को तीन रंगों – ग्रे, सिल्वर और ब्लू में पेश किया जा सकता है। हालांकि, अभी इनकी कीमत का खुलासा नहीं हुआ है।
गौर करने वाली बात ये है कि फिलहाल ये टैबलेट सिर्फ चीन में ही प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं। भारतीय मार्केट में इनके लॉन्च होने की अभी कोई खबर नहीं आई है।



