गहलोत राज में बनी टंकी का दो बार हुआ शिलान्यास, अब अब डिप्टी CM दीया कुमारी ने भी ले लिया क्रेडिट
जयपुर: विकास कार्यों के शिलान्यास और उद्घाटन के लिए नेताओं में होड़ मची रहती है। कई बार क्रेडिट लेने के लिए एक ही प्रोजेक्ट का दो से तीन बार शिलान्यास कर दिया जाता है। जयपुर के मालवीय नगर, सांगानेर और विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्रों में ऐसे कई विकास कार्य हैं, जिनका उद्घाटन और शिलान्यास बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं ने दो दो बार किए। अब डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने भी अपने विधानसभा क्षेत्र में पानी की टंकी का शिलान्यास किया। समर्थकों की भीड़ के साथ जिस टंकी का शिलान्यास दीया कुमारी ने किया। उसी टंकी का शिलान्यास पिछले चार महीने में दो बार हो चुका है।
सीताराम अग्रवाल और नरपत सिंह राजवी कर चुके शिलान्यास
जयपुर शहर के विद्याधर नगर स्थित वार्ड नंबर 9 में चरण नदी के पास एक पानी की टंकी का निर्माण होना है। पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के राज में 28 सितंबर 2023 को कांग्रेस प्रत्याशी रहे सीताराम अग्रवाल ने इसका शिलान्यास किया था। उन दिनों यह शिलान्यास कार्यक्रम विवादों में घिरा रहा क्योंकि विद्याधर नगर के विधायक नरपत सिंह राजवी थे।
कांग्रेस नेता द्वारा शिलान्यास किया जाना उन्हें हजम नहीं हुआ और उसी दिन राजवी अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गए। कांग्रेस नेता के जाने के बाद नरपत सिंह राजवी ने फिर उसका शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि यह उनका विधानसभा क्षेत्र है और विधायक की अनदेखी करते हुए कुछ लोग इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास करके चले गए।
अब दीया कुमारी कर दिया शिलान्यास
नरपत सिंह राजवी को इस बार विद्याधर नगर से टिकट नहीं मिला। उन्हें चित्तौड़गढ़ से टिकट दिया लेकिन वे चुनाव हार गए। विद्याधर नगर से विधायक बनी दीया कुमारी भजनलाल सरकार में डिप्टी सीएम है। बुधवार को डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने अपने विधानसभा क्षेत्र में बनने वाली पानी की टंकी का फिर से शिलान्यास कर दिया। इस दौरान दीया कुमारी ने का कि यह टंकी एक साल में बनकर तैयार हो जाएगी और इसके निर्माण में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
मोदी जी की गारंटियां पूरी हो रही है – दीया कुमारी
पानी की टंकी का शिलान्यास करने के दौरान डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा कि राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटिया पूरी हो रही है। उसी का परिणाम है कि इस पानी की टंकी का शिलान्यास हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की सभी योजनाओं को वास्तविक रूप से धरातल पर उतार कर कार्य किए जा रहे हैं ताकि आमजन को सरकारी योजनाओं लाभ ज्यादा से ज्यादा मिले।
टंकी निर्माण की स्वीकृति गहलोत राज में हुई – सीताराम अग्रवाल
वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में विद्याधर नगर से कांग्रेस प्रत्याशी रहे सीताराम अग्रवाल ने कहा कि जिस टंकी का शिलान्यास वर्तमान उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने किया है। उस टंकी के निर्माण पृथ्वीराज नगर-बीसलपुर पेयजल परियोजना के दूसरे फेज के तहत इस टंकी के निर्माण की स्वीकृत पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कार्यकाल में हुई थी। ऐसे में विधायक प्रत्याशी होने के नाते सीताराम अग्रवाल ने इसका शिलान्यास किया था। इस फेज दो में विद्याधर नगर, बगरू और झोटवाड़ा क्षेत्र में 650 करोड़ रुपए के काम करवाए जाने है, जिसमें 8 टंकियां विद्याधर नगर इलाके में बननी है।



