महिला क्रिकेट T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद कैटरीना कैफ के इस गाने पर नाची टीम इंडिया, वायरल हुआ वीडियो

अंडर 19 महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के पहले एडिशन की चैंपियन टीम इंडिया बनी है. टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम को 7 विकेट से हराया है. इस तरीके से विमेंस इन इंडिया इतिहास रच दिया है. इस खिताबी जीत के बाद विमेंस अंडर-19 टीम इंडिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. टीम के सभी प्लेयर्स बॉलीवुड सुपरस्टार कैटरीना कैफ के के इस पॉपुलर सॉन्ग पर डांस करती हुई दिखाई दे रही है.
अंडर-19 T20 वर्ल्ड कप चैंपियन कैटरीना कैफ के इस गाने पर नाची
भारतीय महिला क्रिकेट टीम अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने के बाद खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं रहा. पहले अंडर-19 विमेंस टीम इंडिया को इस टूर्नामेंट से फेवरेट नहीं माना जा रहा था. लेकिन फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को धूल चटा कर साबित कर दिया कि हमारी छोरियां छोरों से कम थोड़े ना है. इस बीच विमेंस टीम इंडिया के अंडर-19 वर्ल्ड कप चैंपियन बनने के बाद आईसीसी ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया.



