उफ्फ! गर्मी ने छुड़ा दिए हैं छक्के, मौसम विभाग ने बताया आने वाले दिनों का हाल
दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में गर्मी का प्रकोप है। दिन के समय भीषण गर्मी पड़ रही है। सूरज आग उगल रहा है। ज्यादातर हिस्सों में पारा 40 डिग्री को पार कर गया है। बंगाल की खाड़ी से पनपा चक्रवाती तूफान ‘मोखा’ कमजोर पड़ गया है। रविवार को यह बांग्लादेश और म्यांमा के तटीय इलाकों से टकराया था। इसके कारण पिछले कुछ दिनों से बंगाल और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में ज्यादा बारिश हो रही थी। लेकिन, इसका ज्यादा असर नहीं पड़ा।
बंगाल में तेज बारिश
राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत में पड़ रही भीषण गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है। अप्रैल के बाद मई के शुरुआती दिनों में झमाझम बारिश होती रही। इसने गर्मी को बढ़ने नहीं दिया। नौबत यह आ गई कि इसने एयर कंडीशनर और कूलर की बिक्री पर असर डाल दिया। चिलचिलाती गर्मी न पड़ने के कारण कंपनियों ने कूलिंग उपकरणों की बिक्री में तेज गिरावट दर्ज की। हालांकि, एक बार फिर गर्मी बढ़नी शुरू हुई है।




