हथियार के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार, फसल लुटने वाला भी पकड़ाया
बिहार के बेगूसराय में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बेगूसराय पुलिस ने दो जगहों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में हथियार के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। सदर डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में सिंघौल थाना पुलिस ने मचहा गांव में देर रात छापेमारी कर डकैती की योजना बना रहे एक युवक को तीन पिस्तौल और तीन कारतूस के साथ गिरफ्तार किया जबकि उसका दो साथी पुलिस को देखकर भागने में सफल रहा। वहीं गढ़पुरा थाना पुलिस ने कावर झील इलाके में राइफल के बल पर फसल लूटने वाले एक बदमाश को एक राइफल के साथ गिरफ्तार किया है।
डकैती की योजना बना रहे थे बदमाश
एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि मचहा गांव के पास कुछ बदमाश हथियार के साथ डकैती की योजना बना रहे हैं। सूचना पर सदर डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी की जहां से मचहा गांव निवासी रोहित कुमार को गिरफ्तार किया। इनके पास से दो देसी पिस्तौल, एक देसी रिवाल्वर बरामद किया गया। हालांकि पुलिस की गाड़ी को देखकर उसके 2 साथी फरार हो गए। उसकी गिरफ्तारी लिए छापेमारी की जा रही है।
राइफल के साथ फसल लुटने वाला गिरफ्तार
एसपी ने बताया कि दूसरी ओर गढ़पुरा थाना पुलिस ने कनौसी गांव के कावर झील इलाके में छापेमारी कर राम सागर यादव को गिरफ्तार किया है। इसके पास से एक देसी राइफल बरामद किया गया है। एसपी ने बताया कि राम सागर यादव हथियार के बल पर कावर इलाके में फसल लूटने का काम करता था। बेगूसराय पुलिस कप्तान ने बताया कि 23 मार्च को शहर के दीपशिखा रोड में बाइक सवार बदमाशों ने युवती से मोबाइल छीन कर फरार हुआ था, जिसका सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ था। इस मामले में बाइक सवार बदमाश देवराज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।




