Jharkhand
रामगढ़ में पहले चरण में पंचायत चुनाव के विजेता प्रत्याशी की लिस्ट, देखें….

झारखंड -रामगढ़ जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के प्रथम चरण के दौरान हुए मतदान की मतगणना शुरू हो गई है. पंचायत चुनाव में मतगणना के बाद 672 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है.
झारखंड के रामगढ़ जिले में 2022 में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पहले चरण के दौरान 3 प्रखंडों में हुए मतदान को लेकर मंगलवार की सुबह 8:00 रामगढ़ महाविद्यालय परिसर स्थित मतगणना की प्रक्रिया मतगणना कक्ष में शुरू की गई. सुबह करीब 9:15 बजे से 565 वार्ड सदस्यों के चुनाव की गिनती शुरू कराई गई. इसमें प्रथम चरण में उत्तर पदों के लिए 6 जिला परिषद सदस्य, 57 पद पंचायत समिति सदस्य, 44 पद मुखिया तथा वार्ड सदस्य के लिए 565 वार्ड सदस्य शामिल है. कुल मतगणना 672 पदों के लिए शुरू हुई है.


