Uncategorized
‘गदर 2’ की बंपर सक्सेस से उदित नारायण हुए निशब्द, कहा- मैं ये खुशी बयां नहीं कर सकता
‘गदर 2′ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है। 6 दिनों में ही यह फिल्म 250 करोड़ तक पहुंच गई है। उदित नारायण भी फिल्म की इस सक्सेस से बेहद खुश हैं।मैं अपनी खुशी बयां नहीं कर सकता। 22 साल पहले भी जब फिल्म आई थी और आज भी जब सीक्वल आया है, दोनों ही फिल्मों ने वाकई गदर मचा दिया है। मेरे पास शब्द नहीं है कि मैं अपनी खुशी को जाहिर कर सकूं।’




