‘मेरा फोन बाथरूम में है…’ पूजा भट्ट ने बेबिका से कही ये बात, एल्विश ने भी किया मोबाइल का जिक्र
सलमान खान का रिएलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ अब अपने अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है। कुछ हफ्ते बाद (17 अगस्त) को शो का फिनाले है। अभिषेक मल्हान घर के आखिरी कैप्टन और शो के पहले फाइनलिस्ट बन गए हैं। ये शो सोशल मीडया पर लगातार ट्रेंड में है। अब पूजा भट्ट और मोबाइल फोन को लेकर काफी चर्चा हो रही है। नेटिजंस ने एल्विश यादव और बेबिका धुर्वे का वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों फोन से जुड़ी बात कर रहे हैं।
इससे पहले ये सवाल तब उठा था, जब एक टास्क के दौरान पब्लिक को लगा था कि Pooja Bhatt घर के अंदर फोन यूज कर रही हैं। ये वो वाला टास्क था, जिसमें उन्हें कंटेस्टेंट्स की कास्टिंग करनी थी। उसके बाद से अब ये मामला फिर उठा है। जब एल्विश यादव और बेबिका धुर्वे ने भी कुछ ऐसी ही बातें कही हैं, जिसकी सुगबुगाहट बाहर हो रही है।




