Uncategorized

मोहम्मद सिराज का तूफान तो बाद में आया, जसप्रीत बुमराह ने की थी श्रीलंका की बर्बादी की शुरुआत

वैसे तो एशिया कप के फाइनल में श्रीलंकाई बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस करने का जिम्मा मोहम्मद सिराज ने अपने कंधों पर उठाया था। आर. प्रेमदासा स्टेडियम में मेजबानों ने सिर्फ 12 रन पर अपने छह विकेट गंवा दिए थे, लेकिन श्रीलंका को पहली चोट देने वाले गेंदबाज जसप्रीत बुमराह थे। श्रीलंका की बर्बादी की कहानी की शुरुआत जसप्रीत बुमराह ने की थी। भारतीय स्पीडस्टार ने मैच शुरू होते ही तीसरी गेंद पर श्रीलंका को पहला झटका दिया था, जिससे शनाका एंड कंपनी अंत तक नहीं उबर पाई।

मैच की दूसरी बॉल पर विकेट
श्रीलंका का टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला उस वक्त गलत साबित हो गया, जब तीसरी ही गेंद पर कुसल परेरा बिना खाता खोले चलते बने। स्कोरबोर्ड पर सिर्फ एक ही रन लगा हुआ था, तभी बुमराह ने बड़ा शिकार किया। मिडिल स्टंप पर पटकी गई गेंद को कुसल परेरा ने देखा और कवर की ओर ड्राइव करने गए। मगर बॉल टप्पा खाकर आउटस्विंग हुई और बल्ले का बाहरी किनारा लेकर कीपर की तरफ हवा में गई, जिसे लोकेश राहुल ने अपनी बाएं ओर डाइव लगाकर आसानी से लपक लिया। विकेट गिरते ही स्टेडियम में सन्नाटा पसर गया तो भारतीय खेमे में खुशी की लहर थी।

फिर आया सिराज का तूफान
कुसल परेरा अपना खाता तक नहीं खोल पाए और भारतीय टीम ने शानदार अंदाज मे फाइनल की शुरुआत की। मगर किसे पता था कि अभी बड़ा तूफान आना बाकी है। चौथे ओवर में मोहम्मद सिराज ने एक के बाद एक चार विकेट लेकर सनसनी फैला दी। दरअसल, मैच का दूसरा ओवर मोहम्मद सिराज ने मेडन फेंका था, शानदार गेंदबाजी के बावजूद उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। मगर चौथे ओवर में तो बवाल ही हो गया।

एक ओवर में चार विकेट

मोहम्मद सिराज ने अपने दूसरे और मैच के चौथे ओवर की पहली गेंद पर पाथुम निसंका (2), तीसरी गेंद पर सदीरा समराविक्रमा (0), चौथी गेंद पर चरिथ असलंका (0) और छठी गेंद पर धनंजय डिसिल्वा (4) का शिकार कर तहलका मचा दिया। इस दौरान उनकी एनर्जी देखने लायक थी। सिराज जिस फ्लो में बॉलिंग कर रहे थे, वो देखने लायक था। परफेक्ट रनअप, परफेक्ट बॉलिंग एक्शन, परफेक्ट रिदम और परफेक्ट लैंडिंग। कुल मिलाकर 29 वर्षीय इस हैदराबादी तेज गेंदबाज ने समां बांध दिया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button