Uncategorized

बरेली में कांवड़ियों पर जमकर पथराव, इलाके में तनाव का माहौल, कई घायल

उत्तर प्रदेश के बरेली में थाना बारादरी क्षेत्र स्थित जोगी नवादा में दूसरे समुदाय के लोगों ने कांवड़ियों पर पथराव कर दिया। पथराव में 12 से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस से भी नोकझोंक और हाथापाई की बात सामने आ रही है। स्थिति देख पांच थानों से पुलिस फोर्स बुला ली गई है। प्रशासन और पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे है। इलाका छावनी में तब्दील कर दिया गया है। घायलों को उपचार के लिए भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक अभी तक मामला दर्ज नहीं किया गया है।रविवार दोपहर करीब 2:00 करीब जोगी नवादा इलाके में गुसाई गौटिया से लगभग दो हजार कांवड़ियों का जत्था कछला में जल लेने जा रहा था। इस बीच शाहनूरी मस्जिद के पास दूसरे समुदाय लोगों ने छतों से कावड़ियों पर पथराव कर दिया। इसमें 12 से ज्यादा कांवड़िये घायल हो गए। इसमें महिला, पुरुष, कांवड़िये शामिल हैं।

सूचना मिलने पर एसपी सिटी राहुल भाटी, सीओ आशीष प्रताप सिंह और पांच थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है। दूसरे समुदाय के लोगों ने आरोप लगाया कि कांवड़ वाले कभी इस रास्ते से नहीं गए हैं। उन्होंने कांवड़ियों के जाने का विरोध किया, इसके बाद पथराव हो गया।

पथराव से संबंधित कई वीडियो वायरल होने अफवाहों का दौर शुरू हो गया। क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी और एसएससी प्रभाकर चौधरी भी मौके पर जायजा लेने पहुंच गए। नगर विधायक व वन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ अरुण कुमार ने कहा है कि प्रदेश भर में माहौल खराब करने के लिए कुछ अवांछित तत्व इस तरह की घटनाएं करवाने में शामिल हो सकते हैं इसलिए मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी। जो दोषी होगा उस पर कड़ी कार्रवाई भी होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button