Uncategorized
आडवाणी तो आप से भी हैं बहुत चालू… सांसद जिसने अटल को हंसाया, मोदी भी सुनकर ठहाके लगाते हैं
1. देश में चल रही हैं नरेंद्र मोदी की आंधी,
उसमें उड़ जाएंगे सभी गांधी।
2. कांग्रेस वालों जितनी बढ़ानी हो दाढ़ी बढ़ाओ,
लेकिन, मोदी जी बहुत मजबूत है बॉडी।
मोदी जी को मालूम है देश की नाड़ी,
फिर कैसे चलेगी उनकी सामने गाड़ी।
मोदी जो आदमी है खास,
इसलिए उनके साथ है रामदास।
मोदी जी को है विकास की आस,
इसलिए राजनीति में वो गए हैं पास।
3. बयान देने वाला विपक्षी दल हमेशा करता है मोदी सरकार की निंदा,
ये तो है उनका हमेशा का धंधा।
मोदी जी है बहुत मजबूत बंदा
लेकिन, विपक्ष हो गया है अंधा।
वेंकैया नायडू की विदाई पर
4. आपने मुझे मौका दिया हर बार,
इसलिए मैं करता रहा कांग्रेस पर वार।
आप कभी नहीं मानने वाले हैा हार,
इसलिए आप आइए फिर एक बार।
जो आते थे बार-बार वेल,
उनको सस्पेंड करके आपने बंद कर दिया था खेल।




