Uncategorized

फर्राटेदार इंग्लिश, गरीबी के बावजूद PUBG का शौक… क्या पाकिस्तान से आई सीमा हैदर ISI एजेंट है?

पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर की चर्चा इस वक्त सरहद के दोनों तरफ हो रही है। सोशल मीडिया पर कुछ लोग उन्हें आईएसआई का एजेंट बता रहे हैं और शक की नजरों से देख रहे हैं तो वहीं कुछ उनकी लव स्टोरी के बारे में बात कर रहे हैं। सुनने में आया है कि पाकिस्तान के सोशल मीडिया पर एक दावा यह भी किया जा रहा है कि ‘सीमा दरअसल भारत की एजेंट थी जो 10 साल से पाकिस्तान में रह रही थी और अब अपने मुल्क वापस लौट गई’। हालांकि इन दावों का सच्चाई से दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं है। सीमा हैदर मामले पर पाकिस्तान की पत्रकार आरज़ू काज़मी ने यूट्यूबर शोएब चौधरी से बात की जो आम लोगों के बीच जाकर उनका रिएक्शन लेते हैं। शोएब ने सीमा हैदर पर संदेह तो जताया लेकिन उनकी प्रमुख चिंता कुछ और है।शोएब चौधरी ने सवाल उठाते हुए कहा, ‘चार बच्चों की मां, जो कहती है कि हम बहुत गरीब हैं, हमारी स्थिति ठीक नहीं है वह पबजी खेलेगी और इतना ज्यादा खेलेगी कि रिलेशनशिप में आ जाएगी और वह दो बार नेपाल जा चुकी हैं, दुबई जा चुकी हैं तो जिस तरह उन्होंने ये सब किया वह सोचने वाली बात है। ठीक है, गेम और ऐप्स से दोस्ती होना, प्यार होना मुमकिन है लेकिन जिस फ्लो के साथ वह हिंदी बोल रही हैं, अंग्रेजी के शब्दों का इस्तेमाल कर रही हैं, उर्दू बोल रही हैं और दूसरी तरफ वह कहती हैं कि मैं सिर्फ कक्षा पांच तक पढ़ी हूं, तो कहीं न कहीं सवाल तो उठते हैं।’

पाकिस्तान में हिंदुओं को मिल रहीं धमकियां’

उन्होंने कहा, ‘मैं इस पर ज्यादा बात नहीं करूंगा कि वह वहां क्यों गईं, प्यार है या कोई प्लान है या वह एजेंट हैं। अगर वह एजेंट होगी तो भारत की एजेंसियां जांच करेंगी और अपना काम करेंगी। लेकिन मेरी सबसे बड़ी चिंता उनके जाने के बाद सिंध में हिंदुओं को मिल रहीं धमकियों को लेकर है। 1947 के बाद हमने हजारों लाखों लोगों का धर्म परिवर्तन किया जिस पर हमें गर्व होता है लेकिन दूसरी तरफ जब कोई अपनी मर्जी से धर्म बदलता है तो हम उसे धमकी देने लगते हैं। हमें इस पर बात करनी चाहिए।’

हिंदू समुदाय की सुरक्षा बढ़ी

इससे पहले पाकिस्तान से खबर आई थी कि सीमा हैदर के जाने के बाद से सिंध का हिंदू समुदाय डरा हुआ है। कट्टरपंथियों की धमकियों के चलते लोगों ने अपने घरों से निकलना और मंदिर जाना छोड़ दिया है। अधिकारियों ने उत्तरी सिंध में मंदिरों में पुलिस तैनात की थी। स्थानीय डकैतों ने सीमा को वापस लेने की भी धमकी दी है। पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह खां ने मामले पर संज्ञान लेते हुए हिंदुओं की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

16th July 2023

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button