ग्रेटर नोएडा में आज लगेगा Baba Bageshwar का दिव्य दरबार, जानिए कैसे सुन सकते हैं धीरेंद्र शास्त्री की कथा
हाल ही में कुछ महीनों से बागेश्वर धाम की लोकप्रियता जिस तरह से बड़ी है, देखकर लगता है आने वाले समय में देश का हर व्यक्ति इस जगह पर हाजिरी लगाने आएगा। ना केवल बागेश्वर धाम बल्कि यहां के महंत पंडित धीरेंद्र शास्त्री भी लोगों में काफी प्रसिद्ध हो चुके हैं। और इसी के चलते वो आए दिन जगह-जगह पर लोगों के बीच कथा करते हैं और इसी कथा का शुभ आरंभ सोमवार से ग्रेटर नोएडा में हो चुका है।
जी हां, और आज से यानी 12 जुलाई को यहां दिव्य दरबार का भी आयोजन किया जाएगा। बता दें, बाबा बागेश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार में श्रद्धालु अपनी परेशानी और सवाल लेकर दरबार में पहुंचते हैं। फिर इस दौरान पर्ची निकलती है और भक्तों की समस्या का हल किया जाता है। चलिए आपको बताते हैं, आखिर कब से तक तक आप कथा सुन सकते हैं और दरबार में जाने का रूट क्या है।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री की श्रीमद भगवत कथा का आयोजन 10 जुलाई से हो चुका है, बता दें कथा 16 जुलाई तक चलेगी। 12 जुलाई को बाबा बागेश्वर के दरबार का आयोजन आज सुबह 10 से शुरू किया जाएगा, जो लोग बाबा के श्रीमुख से कथा प्रवचन सुनना चाह रहे हैं, वो काम 4 बजे से भगवत कथा को सुन सकते हैं।




