Uncategorized

बेटे को छुड़ाने के लिए पुलिस की कार के बोनट पर लटक गई मां, ड्राइवर चलाता रहा गाड़ी

मध्‍य प्रदेश के नरसिंहपुर में पुलिस वाहन के बोनट पर महिला को लटकाकर गाड़ी चलाने का एक मामला सामने आया है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने तत्काल एक्शन लेते हुए दो सब इंस्पेक्टर और एक आरक्षक को लाइन हाजिर कर दिया है

ये है पूरा मामला

दरअसल, पूरा मामला नशा मुक्ति अभियान से जुड़ा हुआ है। नरसिंहपुर में पुलिस अवैध स्मैक के खिलाफ अभियान चला रही है, जिसके चलते गोटेगांव के नया बाजार क्षेत्र में पुलिस ने दबिश देकर यहां से राधेश्याम पिता छोटेलाल कहार 55 और सोनू पिता सोबरन कहार 21 को करीब 27 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार किया था।

पुलिस के मुताबिक राधेश्याम से 15 व सोनू से 12 ग्राम स्मैक बरामद की गई थी। पुलिस जब आरोपियों को निजी कार में बैठाकर थाने ले जाने लगी तो फुहारा चौक के सामने आरोपी सोनू ने यहां फलफूल की दुकान चलाने वाली महिला को आवाज लगा दी। इसके बाद महिला दौड़ते हुए आई और सीधे पुलिस गाड़ी के सामने खड़ी होकर बोनट पर लटक गई।

बेटे को बचाने पुलिस की गाड़ी के बोनट पर लटक गई मां

बताया जा रहा है कि जो महिला गाड़ी के बोनट पर लटक गई वो आरोपी की मां है। जो उसे बचाने के लिए आई थी। पुलिस ने महिला के लटकने के बाद भी बाहर नहीं रोका और काफी देर तक महिला बोनट पर लटकी रही और गाड़ी धीमी गति से चलती रही। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि लगभग 5 मिनट तक महिला इसी तरह से गाड़ी में लटकी रही और गाड़ी पुलिस थाना परिसर पहुंच गई। जिसका वीडियो वायरल हो गया हो गया।

एसपी ने दो एसआई और एक आरक्षक को किया सस्‍पेंड

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने टीम में शामिल एसआई अनिल अजमेरिया, संजय सूर्यवंशी और आरक्षक नीरज डेहरिया को जांच पूरी होने तक निलंबित कर दिया है।

पुलिस का तर्क- हादसा न हो जाए इसलिए नहीं रोकी गाड़ी

मामले में पुलिस का तर्क है कि उन्होंने इसलिए गाड़ी नहीं रोकी कि उन्हें आशंका थी कि कहीं महिला कोई उत्पात ना करें और कोई हादसा ना हो जाए। हालांकि दो एसआई और आरक्षक को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button