Uncategorized

हम बहुत बड़े बाबा हैं! बागेश्वर धाम सरकार के दिए ‘दर्द’ को नहीं भूल पाए तेज प्रताप

बागेश्वर धाम सरकार को बिहार के मंत्री तेज प्रताप यादव भूल नहीं पाए। विश्व पर्यावरण दिवस के दिन भी उनको याद कर लिए। कार्यक्रम के दौरान वन-पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने दावा किया कि वो बहुत बड़े बाबा हैं। हालांकि अपने भाषण के दौरान तेज प्रताप ने कहीं भी बाबा बागेश्वर का नाम नहीं लिया, मगर माना जा रहा है कि उन्होंने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को टारगेट करके ये बातें कही।

बाबा बागेश्वर से तेज प्रताप को चिढ़!

दरअसल, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बिहार की राजधानी पटना आए थे। 13-17 मई तक तरेत (नौबतपुर) में उनका हनुमंत कथा वाचन का कार्यक्रम था। धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम का विरोध करने का तेज प्रताप ने ऐलान किया था। इसके लिए उन्होंने अपने लड़कों को स्पेशल ट्रेनिंग दी थी। मगर बागेश्वर धाम सरकार के कार्यक्रम में इतनी भीड़ उमड़ी की तेज प्रताप यादव और उनके लड़के कहीं नहीं दिखे।

‘इतना बाबा आए लेकिन हम बहुत बड़े बाबा’

बागेश्वर धाम सरकार को देशद्रोही बताने वाले मंत्री तेज प्रताप ने कहा कि ‘इतना बाबा आए लेकिन हम बहुत बड़े बाबा हैं। हम बाबा हैं कि जमीन से लेकर पाताल तक नाप देंगे। हमारे सामने अगर बाबा कोई खड़ा हो गया तो उसको हम बताएंगे सबक।’ माना जा रहा है कि धीरेंद्र शास्त्री को लेकर तेज प्रपाप के मन में अब भी खीझ कम नहीं हुई है।

पटना के नौबतपुर में था बाबा का कार्यक्रम

बिहार में आयोजित बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम का बीजेपी नेताओं ने पूरा सपोर्ट दिया। पटना से लेकर तरेत तक इसकी छाप दिखी। धीरेंद्र शास्त्री भी हिन्दू राष्ट्र को लेकर लगातार बयान देते रहते हैं। पटना में आयोजित बाबा बागेश्वर धाम सरकार के कार्यक्रम में करीब 35 लाख लोग पहुंचे थे। प्रोग्राम में सिक्योरिटी का मसला न हो इसके लिए सैकड़ों पुलिसवालों को लगाया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button