नए संसद भवन में पीएम मोदी का पहला संबोधन, देखिए पूरा भाषण
देश को नया संसद भवन मिल गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह नई संसद का उद्घाटन किया। पूरे विधि-विधान के साथ पूजा के बाद लोकसभा में आसन के पास ‘सेंगोल’ स्थापित किया गया। इसके बाद, पीएम ने नए संसद भवन के उद्घाटन के शिलापट का अनावरण किया। फिर नई संसद के निर्माण में योगदान देने वाले श्रमिकों को सम्मानित किया। नए संसद भवन में अपने पहले संबोधन में पीएम ने कहा, ‘हर देश की विकास यात्रा में कुछ पल ऐसे आते हैं, जो हमेशा के लिए अमर हो जाते हैं। कुछ तारीखें समय के ललाट पर इतिहास का अमिट हस्ताक्षर बन जाती हैं। आज 28 मई, 2023 का ये दिन, ऐसा ही शुभ अवसर है।’
हर भारतीय गौरव से भरा हुआ है: पीएम
आज नए संसद भवन को देखकर हर भारतीय गौरव से भरा हुआ है। इसमें वास्तु, विरासत, कला, कौशल, संस्कृति और सविंधान भी है। लोकसभा का आंतरिक हिस्सा राष्ट्रीय पक्षी मोर पर आधारित है, राज्यसभा का आंतरिक हिस्सा राष्ट्रीय फूल कमल पर आधारित है। संसद के प्रांगण में राष्ट्रीय वृक्ष बरगद भी है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीगुलामी के बाद हमारा भारत ने बहुत कुछ खोकर अपनी नई यात्रा शुरू की थी। वो यात्रा कितने ही उतार-चढ़ावों से होते हुए, कितनी ही चुनौतियों को पार करते हुए आजादी के अमृतकाल में प्रवेश कर चुकी है। आजादी का यह अमृतकाल विरासत को सहेजते हुए, विकास को नए आयाम गढ़ने का अमृतकाल है: पीएम मोदी



