जब मीनाक्षी शेषाद्रि संग इंटीमेट सीन में बुरी तरह घबरा गए नीतीश भारद्वाज, एक्टर ने बताई थी हालत
ट्यूस्डे तड़का’ सीरीज में हम आपको मीनाक्षी शेषाद्रि और टीवी के ‘कृष्ण भगवान’ कहे जाने वाले नीतीश भारद्वाज से जुड़ा एक किस्सा बताने जा रहे हैं। यह तब की बात है, जब मीनाक्षी फिल्मों की बड़ी हीरोइन थीं और नीतीश इंडस्ट्री में नए थे। हालांकि वह कृष्ण के किरदार से घर-घर मशहूर हो गए थे। टीवी के अलावा नीतीश भारद्वाज ने फिल्मों में भी काम किया था। करियर की शुरुआत में नीतीश भारद्वाज ने मीनाक्षी के साथ फिल्म ‘नाचे नागिन गली गली’ में काम किया था। इस फिल्म में नीतीश और मीनाक्षी शेषाद्रि के बीच कुछ इंटीमेट सीन्स थे, जिन्हें करते वक्त एक्टर की हालत खराब हो गई थी। वहीं एक फैन ने मीनाक्षी के साथ बदतमीजी कर दी थी।
Meenakshi Seshadri ने 1983 में फिल्म ‘हीरो’ से बॉलीवुड में कदम रखे थे और वह रातोंरात स्टार बन गई थीं। उनके पास फिल्मों के ऑफर्स की तगड़ी लाइन थी। वहीं Nitish Bharadwaj की 1988 में एक्टिंग की दुनिया में एंट्री हुई थी। 1988 में वह ‘कृष्ण भगवान’ का किरदार करके सबके दिलों पर छा चुके थे। उसके एक साल बाद ही नीतीश भारद्वाज को ‘नाचे नागिन गली गली’ फिल्म मिल गई थी। इस फिल्म में मीनाक्षी और नीतीश भारद्वाज ने इच्छाधारी नाग-नागिन का रोल निभाया था।
इंटीमेट सीन में नीतीश की हालत खराब
फिल्म में अपने इंटीमेट सीन को लेकर नीतीश भारद्वाज ने कुछ साल पहले एक इंटरव्यू में कहा था, ‘हमें इच्छाधारी नाग-नागिन बनना था। तो इसलिए सीन कुछ ऐसा था कि हमें एक-दूसरे से बिस्तर पर ऐसे चिपके रहना था जैसे कि सांप चिपके रहते हैं। मैं इस सीन की वजह से बहुत ही शर्मिंदा हो रहा था और काफी घबरा रहा था। ऐसा इसलिए क्योंकि मीनाक्षी मेरी सीनियर थीं और एक बड़ी स्टार भी थीं। और फिर इस तरह के सीन करना दोनों लोगों के लिए बहुत अजीब हो जाता है। लेकिन मीनाक्षी शेषाद्रि ने मुझे सहज महसूस करवाया और यह सुनिश्चित किया कि मैं उन इंटीमेट सीन्स में सहज रहूं।’




