‘द केरल स्टोरी’ को देखने के बाद कैसा था अदा शर्मा की मां और दादी का रिएक्शन? फातिमा ने किया खुलासा
सुदीप्तो सेन की डायरेक्टेड ‘द केरल स्टोरी’ बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सोनिया बालानी और सिद्दी इडानी इस मूवी में अहम रोल निभा रही हैं। सभी को उनके अभिनय के लिए तारीफ मिल रही है। हालांकि कुछ उनकी आलोचना भी कर रहे हैं। मूवी को देखने के बाद घरवालों का रिएक्शन क्या था, इस बारे में अदा शर्मा ने खुलकर बताया भी है क्योंकि वह लीड रोल में थीं और उनके साथ फिल्म में काफी-कुछ गलत होते दिखाया गया है।
अदा शर्मा ने एक इंटरव्यू में बताया है कि फिल्म में उनके कई रेप सीन्स थे। ऐसे में जब उनकी फैमिली ने वो मूवी देखी तो उनका और खासकर उनकी दादी का क्या रिएक्शन था, इसका खुलासा किया है। उन्होंने DNA से खास बातचीत में बताया कि वह The Kerala Story में भयावह रेप सीन्स की वजह से बहुत ज्यादा नर्वस थीं।
अदा शर्मा घबरा रही थीं
अदा शर्मा ने कहा, ‘मेरी मां और दादी को फिल्म की कहानी पता थी। लेकिन मैं ग्रैनी के रिएक्शन को लेकर घबराई हुई थी। खासकर उसमें फिल्माए गए रेप सीन्स की वजह से मैं काफी नर्वस थी। मुझे बस यही चिंता थी वो जब उन सभी डिस्टर्बिंग मोमेंट्स को देखेंगी तो कैसे रिएक्ट करेंगी।’




