विद्युत की IB 71 ने मारा बॉक्स ऑफिस पर झपट्टा, तो ‘छत्रपति’ को मिली ‘द केरल स्टोरी’ से धोबी पछाड़
बॉक्स ऑफिस पर इस हफ्ते विद्युत जामवाल की ‘IB 71’, बेलमकोंडा श्रीनिवास की ‘छत्रपति’ और शरमन जोशी की ‘म्यूजिक स्कूल’ रिलीज हुई। मगर इन तीनों ही फिल्म के लिए ‘द केरल स्टोरी’ पनौती बन चुकी है। क्योंकि ‘द केरल स्टोरी’ की कमाई ने इन तीनों फिल्मों को धोबी पछाड़ जो दी है। जी हां, केरल में लड़कियों के धर्मांतरण पर बनी फिल्म के आगे विद्युत जामवाल और साउथ स्टार श्रीनिवास की छत्रपति धुआं-धुआं हो चुकी है। चलिए बताते हैं इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन, शनिवार को कितना कलेकशन किया।
IB 71 Box Office Collection Day 2: ‘sacnilk’ की रिपोर्ट के मुताबिक IB 71 की कमाई में दूसरे दिन 50 फीसदी का उछाल आया है। जी हां, पहले दिन के मुकाबले विद्युत जामवाल की फिल्म ने बढ़िया कमाई की है। लाजिमी है कि इसे शनिवार की छुट्टी का फायदा मिला है। पहले दिन जहां 1.61 करोड़ के साथ ‘आईबी 71’ ने खाता खोला था तो दूसरे दिन इसकी कमाई 50 प्रतिशत बढ़कर 2.51 करोड़ रुपये हो चुकी है। इसी के साथ विद्युत जामवाल को राहत की सांस मिली है। इस तरह दो दिन में इसकी कुल कमाई 4 करोड़ के पार हो गई है। मगर अभी भी इसकी आगे की राह आसान नहीं होगी।
क्या विद्युत जामवाल बचा पाएंगे साख
‘IB 71’ को हिट होने के लिए करीब 60-70 करोड़ रुपये का कलेक्शन करना होगा। इस फिल्म को बनाने में 50 करोड़ से ज्यादा की लागत आई है। ऐसे में अगर विद्युत जामवाल को इसे हिट करवाना है तो हाफ सैंचुरी तो लगानी ही पड़ेगी वरना उनकी ये फिल्म डिजास्टर साबित होगी। खैर रविवार एक और उम्मीद है, अगर ये फिल्म 3-4 करोड़ का कलेक्शन कर लेती तो ‘IB 71’ की लाज बच पाएगी।
‘छत्रपति’ का दूसरा कैसा है हाल
Chatrapathi Box Office Collection Day 2: बेलमकोंडा श्रीनिवास की फिल्म ‘छत्रपति’ भी बॉक्स ऑफिस पर मौजूद है, जिसे लेकर दर्शकों की रुचि कम देखने को मिल रही है। श्रीनिवासन की फिल्म को ओपनिंग डे पर सिर्फ 45 लाख रुपये का कलेक्शन मिला था। अब दूसरे दिन यानी शनिवार को एक्शन जॉनर की ये फिल्म 65 लाख कमाने में सफल हुई है। इस तरह इसका कुल कलेक्शन 1.10 करोड़ रुपये हो गया है।




