मौसम बदलते गिरे AC के दाम! 60 हजार वाला Lloyd 1.5 टन स्पिलिट एसी 27 हजार में, ऐसे करें बुक
उत्तर भारत में मौसम ने करवट ली है। जिससे तापमान गिराकर 20 से 25 डिग्री हो गया है। वैसे तो मई के इस मौसम में एसी कूलर काम नहीं करते हैं। लेकिन इस बार बदले मौसम की वजह से पंखा चलाने की जरूरत नहीं महसूस हो रही है। ऐसे में एसी की कीमत में जोरदार गिराटव दर्ज की जा रही है। लोग को लग रहा है एसी खरीदने की जरूरत क्या है। लेकिन एसी खरीदने का सही समय यही है, क्योंकि अभी एसी की डिमांड कम है। जिसकी वजह से सस्ते में एसी खरीद पाएंगे।कीमत और ऑफर्स
Lloyd की 1.5 टन 2 स्टार स्पिलिट एसी को MRP 32,999 रुपये है। लेकिन अमेजन से एसी को 32,999 रुपये में खरीद पाएंगे। फोन की खरीद पर 5,640 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इसके बाद एसी की कीमत 27,359 रुपये रह जाती है। यह एक स्पिलिट एसी है, जो कॉपर क्वॉइल के साथ आती है। यह एक एंटी वायरस एसी है। मतलब इसमें PM 2.5 फिल्टर किया जा सकेगा। एसी खरीद पर 1 साल और कंप्रेसर पर 5 साल की वॉरंटी दी जा रही है। साथ ही 10 दिनों की रिप्लेसमेंट सुविधा मिल रही है।




