Uncategorized

शनि ग्रह के छल्ले हो रहे गायब, नासा का जेम्स बेव जल्द करेगा बड़ा ‘खुलासा’

वॉशिंगटन: हमारे सौरमंडल में सबसे अनोखे ग्रहों की बात करें तो इसमें शनि का नाम सबसे पहले आता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस ग्रह के पास अपनी एक रिंग है, जो इसे देखने पर नजर आती है। लेकिन अब यह रिंग धीरे-धीरे गायब हो रही है। 1980 से ही खगोलविद जानते हैं कि शनि का ऊपरी वायुमंडल लगातार इसके बर्फीले रिंग का क्षरण कर रहा है। यह कितना तेजी से खत्म हो रहा है इसे इस हिसाब से समझा जा सकता है कि शनि पर बरसने वाली बर्फ हर रोज गल कर इतना पानी बनाती है, जिससे एक ओलंपिक स्वीमिंग पूल भरा जा सके।

शनि ग्रह की रिंग कितनी तेजी से खत्म हो रही है और यह कब पूरी तरह खत्म हो जाएगी? ये एक ऐसा सवाल है, जिसका जवाब अभी नहीं मिला है। लेकिन अब जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप इस रिंग के खत्म होने की घटना से जुड़ी जानकारी दे सकता है। जेम्स वेब ने अबने शक्तिशाली उपकरणों से वह कर दिखाया है, जो आज तक कोई टेलीस्कोप नहीं कर सका। इसने अंतरिक्ष के सबसे दूर के प्रकाश की फोटो खींची है। जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी के एक ग्रह वैज्ञानिक जेम्स ओ डोनोग्यू ने कहा, ‘हम इन छल्लों के खत्म होने की गति का पता लगा रहे हैं।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button