बेकार की कॉल्स ने दिमाग में कर दिया है दर्द? टेलिकॉम कंपनियों के ये 4 पैंतरें करेंगे मदद
AI Spam Filters: हम सभी अनवॉन्टेड कॉल्स से कितने परेशान रहते हैं ये बताने की जरूरत तो है ही नहीं। अनचाहे कॉल और एसएमएस ने दुखी कर रखा है। लेकिन आखिरकार ये खत्म होने वाले हैं। बता दें कि भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने नए नियम लागू कर दिए हैं। इसके बाद से यूजर्स को बेकार की कॉल्स परेशान नहीं करेंगी। टेलीकॉम रेगुलेटर ने कंपनियों को अपनी कॉल और एसएमएस सर्विसेज में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस या एआई-आधारित स्पैम फिल्टर शामिल करने का निर्देश दिया है। इससे बेकार की कॉल्स और मैसेजेज से राहत मिलेगी।
AI फिल्टर से रुकेंगी पेस्की कॉल्स:
एआई फिल्टर ऑटोमैटिकली अननोन सोर्सेज से फर्जी कॉल्स और मैसेजेज से राहत दिलाएगा। दूरसंचार कंपनियां इन पर रोकथाम लगाने में कामयाब होगी। एआई स्पैम फिल्टर फेक और प्रोमोशनल कॉल और मैसेजे को पहचानने और ब्लॉक करने के लिए डिजाइन किए गए हैं।




