Uncategorized

कड़ी धूप में आम चुनने पहुंचे थे मासूम, अचानक मौसम का बदला मिजाज और वज्रपात में 4 बच्चों की हो गईं मौत

रांचीः झारखंड में साहेबगंज जिले के राधानगर क्षेत्र में रविवार को वज्रपात की घटना में 4 बच्चों की मौत हो गइंर्। मरने वाले दो बच्चे एक ही परिवार के सदस्य थे। इस घटना में एक बच्चे की हालत गंभीर है। घटना राधानगर थाना क्षेत्र के पश्चिमी उधवा गांव में उस वक्त हुई, जब दोपहर में कुछ बच्चे आम चुनने के लिए बागान में पहुंचे थे। इसी दौरान दोपहर में अचानक हुई बारिश से बचने के लिए सभी बच्चे पेड़ के नीचे छिप गए। तभी आसमानी बिजली गिरने से 4 बच्चों की मौत मौके पर ही हो गई।

अचानक मौसम बदलने से हुआ हादसा

घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोपहर में अचानक मौसम बदलने के साथ बारिश शुरू हो गई। इसी दौरान गर्जन के साथ ठनका उस आम के पेड़ के पास गिरा, जिससे चार बच्चों की मौत मौके पर ही हो गई। मृतकों की पहचान बाबूटोला की अयशा खातून (14), नजरुल शेख (10), तौकीर शेख (12) और जाहिद शेख (10) के रूप में हुई है। आयशा खातून और नजरुल शेख दोनों हुमायूं शेख के बच्चे हैं। जबकि तौकीर के पिता का नाम महबूब शेख और जाहिद के पिता का नाम अशरफुल शेख है। इस घटना में हुमायूं शेख की एक बेटी सतरा खातून गंभीर रूप से घायल हो गयी है। अनुमंडल अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना जंगल में आग की तरह फैल गयी। सैकड़ों लोग पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और उन्हें ढाढ़स बंधाया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस-प्रशासनिक पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे

घटना की सूचना मिलते ही राधा नगर की पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। प्रशासन की ओर से आपदा राहत के तहत मृतक के परिजनों को सहायता राशि उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया। इस संबंध में प्रखंड के प्रशासनिक पदाधिकारियों की ओर से जल्द सहायता राशि उपलब्ध कराने की बात कही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button