Uncategorized

बारिश-बादल के बीच फिर चढ़ने लगा पारा, बक्सर में पारा 41 के पार, जानिए आपके शहर का तापमान

पटना: बिहार के कुछ इलाकों में छिटपुट बारिश (Bihar Rain Forecast) का दौर लगातार जारी है। रविवार और सोमवार को कई जगह पर आंधी-तूफान का अलर्ट है। बावजूद इसके ऐसा लग रहा कि तापमान में बढ़ोतरी (Bihar Weather Update) का सिलसिला शुरू हो चुका है। दरअसल, सूबे में पिछले कुछ दिनों से पारा 40 डिग्री के नीचे बना हुआ था जो शुक्रवार को अचानक ही चढ़ गया। बक्सर राज्य में सबसे गर्म रहा, यहां अधिकतम तापमान 41 डिग्री को भी पार कर गया। यही नहीं प्रदेश के लगभग सभी जिलों में दिन का पारा ऊपर चढ़ा है।

तापमान में उछाल पर लू के हालात नहीं

पिछले कुछ दिनों से लोगों को तपती गर्मी से राहत के बाद अब फिर अधिकतम तापमान तेजी से ऊपर जा रहा। पटना मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी अपडेट के मुताबिक, लू के हालात तो अभी नहीं बन रहे लेकिन गर्मी कुछ परेशान जरूर करेगी। हालांकि, 30 अप्रैल और एक मई को मौसम फिर बड़ा बदलाव आएगा। आज यानी 29 अप्रैल को भी कई जगह बारिश की संभावना है। ऐसे में घर से बाहर निकलते समय लोग मौसम की स्थिति जरूर देख लें।

बक्सर में 41.6 तो पटना में पारा 38 डिग्री के पार

अधिकतम तापमान की बात करें तो शुक्रवार को पटना, गया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय समेत सभी शहरों पारा ऊपर गया। बक्सर सबसे गर्म रहा, जहां तापमान 41.6 डिग्री दर्ज किया गया। पटना में 38.6, गया में 37.9, भोजपुर में 39.4, शेखपुरा में 38.3, जमुई में 37.1, भागलपुर में 37.4, मोतिहारी में 37.5 डिग्री तापमान रहा। मुजफ्फरपुर में 34.6, बेगूसराय में 36.3, बांका में 36.8, कटिहार में 36.2, पूर्णिया में 36.6, अररिया में 34.6 डिग्री पारा रिकॉर्ड किया गया।

30 अप्रैल और एक मई को आंधी-तूफान का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, अप्रैल महीना बीतने को है लेकिन लोगों को पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी से राहत मिली। मई के शुरुआती हफ्तों में भी चिलचिलाती धूप से राहत के आसार है। अगले 6 दिनों तक मौसम खास बदलाव के आसार नहीं है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, रविवार और सोमवार को राज्य के कुछ हिस्सों में आंधी-तूफान का येलो अलर्ट है। ऐसे में थोड़ा सावधानी की जरुरत होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button