Uncategorized
भारत पर भड़के अमेरिकी सांसद ने कहा, चीनी आक्रमण के समय हम साथ थे, पुतिन नहीं

भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद रो खन्ना ने कहा है कि भारत को यूक्रेन पर रूसी आक्रमण की निंदा अब जरूरी करनी चाहिए. अमेरिकी सांसद ने साथ ही कहा भारत को रूस या चीन से तेल भी नहीं खरीदना चाहिए. रो खन्ना का कहना है, अब समय आ गया है कि भारत इस बारे में निर्णय करे कि वो किस की ओर रहना चाहता है. बता दें कि अमेरिका हमेशा से भारत पर इस बात का दबाव बनाता रहा है कि वह रूस की आलोचना करे.
Source :Prabhat Khabar



