जेसन आर्डे 11 साल तक बोले नहीं, 18 की उम्र तक पढ़- लिख नहीं सके… कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में बने प्रोसेसर

जेसन आर्डे आज 37 साल के हैं. जब उनकी उम्र तीन साल थी, तब उन्हें पता चला कि वो ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर से पीड़ित हैं. इस डिसऑर्डर से पीड़ित व्यक्ति का दिमाग अलग तरह से काम करता है.
इसका नतीजा ये हुआ कि आर्डे 11 साल की उम्र तक बोल भी नहीं पाते थे. इतना ही नहीं, 18 साल की उम्र होने के बावजूद न तो वो पढ़ सकते थे और न ही लिखना आता है पर आज जेसन आर्डे कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर बन गए हैं.
ब्रिटिश न्यूज वेबसाइट द गार्जियन के मुताबिक, आर्डे 6 मार्च को कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में सोशलॉजी के प्रोफेसर की जिम्मेदारी संभालेंगे. आर्डे कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में नियुक्त होने वाले सबसे कम उम्र के अश्वेत प्रोफेसर होंगे. इससे पहले आर्डे डरहम और ग्लास्गो यूनिवर्सिटी में काम कर चुके हैं. इस समय कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में पांच अश्वेत प्रोफेसर हैं.



