Uncategorized

नुकीले पंजे पहनकर आए बदमाश , बैग लूटने के लिए दो लड़कियों के साथ की खौफनाक हरकत, जानें पूरा मामला

राजधानी जयपुर में लूट की वारदातें आए दिन होने लगी है। महिलाओं के गले से सोने की चैन और बैग लूटने की घटना आए दिन होने लगी है। दो दिन पहले झोटवाड़ा इलाके में लूट के इरादे से आए बदमाशों ने दो बहनों पर जानलेवा हमला कर दिया। ई-रिक्शा में सवार होकर शॉपिंग करने जा रही दो लड़कियों से बाइक सवार बदमाशों ने बैग छीनने की कोशिश की।

चलते ई-रिक्शा से सड़क गिर पड़ी दोनों बहनें

लूट की वारदार की शिकार गोकुलपुरा करधनी निवासी दो बहिन 28 वर्षीय वंदना और 26 वर्षीय पूनम हुई। इन दोनों बहनों की बड़ी बहिन रजनी बागोरिया ने झोटवाड़ा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया गया कि वंदना और पूनम रविवार 9 अप्रेल को शॉपिंग करने के लिए घर से निकली थी। दोपहर डेढ बजे वे ई-रिक्शा में बैठकर वैशाली नगर से झोटवाड़ा की तरफ जा रही थी। लता सिनेमा सर्किल से आगे जैसे ही ई-रिक्शा झोटवाड़ा पुलिया पर चढने लगा।

इसी दौरान पीछे से आए बाइक सवार बदमाश ने पूनम के हाथ में टंगे बैग पर झप्पटा मारा। पूनम ने बैग को कसकर पकड़ लिया तो बदमाश ने जोर से झटका मारा। इस दौरान पूनम सड़क पर गिर पड़ी। पूनम को बचाने और बदमाश को पकड़ने के लिए वंदना ने बैग छीनने वाले बदमाश का हाथ पकड़ लिया। इस पर बदमाश ने वंदना को भी ऐसा झटका मारा कि वह भी चलते ई-रिक्शा से सड़क पर गिर पड़ी। पूनम ने लुटेरे के हाथ को कसकर पकड़ रखा था। ऐसे में लुटेरों द्वारा बाइक भगाने पर पूनम कई मीटर तक बाइक के पीछे घसीटती रही। अंतत जान बचाने के लिए पूनम ने बदमाश का हाथ छोड़ दिया। लुटेरे बैग छीन कर फरार हो गए।

हाथों में लौहे के नुकीले पंजे पहन रखे थे लुटेरे ने

चलते ई रिक्शा से नीचे गिरने के दौरान वंदना और पूनम के हाथ, पैर और सिर में चोटें लगी है। सड़क पर घसीटने से दोनों ही लड़कियों के हाथों की कोहनियां की चमड़ी छिल गई। बाइक के साथ घसीटने पर पूनम के घुटने छिल गए। सिर के बल सड़क पर गिरने के कारण चेहरे और सिर पर भी चोटें आई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button