दिल्ली, मुंबई, नोएडा… मास्क की वापसी, तेजी से बढ़ते कोविड केस, जानिए कोरोना का ताजा अपडेट
राजधानी दिल्ली समेत देशभर के कई राज्यों में इन दिनों कोरोना वायरस ने एक बार फिर से टेंशन बढ़ा दी है। इस वक्त देश में कोविड के एक्टिव केस 35 हजार से ज्यादा हैं। सोमवार को देशभर में कोरोना के कुल 5,880 नए मामले मिले। अब ऐक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 35,199 पर पहुंच गई है। आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश में चार-चार और गुजरात, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र और राजस्थान में एक-एक मरीज की मौत भी हुई है। लखनऊ में भी पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 61 नए मरीज मिले। इनमें सिविल अस्पताल के दो डॉक्टर भी शामिल हैं। जानिए देश में कोरोना को लेकर ताजा अपडेट क्या है।दिल्ली में कोरोना का XBB वेरिएंट डरा रहादिल्ली में कोरोना के सोमवार को कुल 484 नए केस सामने आए। इस दौरान कोविड की वजह से 3 लोगों की मौत भी हो गई। दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामले डरा रहे हैं। राजधानी में कोविड संक्रमण दर बढ़कर 26 फीसदी के पार हो गई है। दिल्ली में कोरोना मरीजों की जीनोम सीक्वेसिंग कराने पर पता चला है कि 98% मरीजों में ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट XBB की पुष्टि हुई है। एलएनजेपी अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि अभी 273 सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग की गई है। इसमें से 269 मामले यानी 98.6 प्रतिशत में XBB और इसका सब वेरिएंट ही मिला है। इसमें से सबसे ज्यादा XBB.1.16 (लगभग 71 फीसदी) वेरिएंट मिला है।




