Uncategorized

CM हेमंत के आदेश पर मेधावी छात्र को मिली मदद, मैट्रिक में 96 प्रतिशत अंक लाने के बावजूद आगे की पढ़ाई में था असमर्थ

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बोकारो जिले में रहने वाले एक मेधावी छात्र को आवश्यक मदद पहुंचाने का निर्देश दिया। सीएम के निर्देश गोमिया के बड़की पुन्नु निवासी अंकित कुमार को मदद पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अंकित ने वर्ष 2022 में मैट्रिक परीक्षा में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किए, लेकिन आर्थिक कठिनाईयों की वजह से वह आगे की पढ़ाई जारी रखने में समक्ष नहीं हो रहा था।सीएम हेमंत सोरेन के निर्देश के बाद बोकारो जिला प्रशासन की ओर से आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। मुख्यमंत्री को उपयुक्त बोकारो ने बताया कि अंकित कुमार और उसके परिजनों से संपर्क कर लिया गया है। उपायुक्त ने बताया कि अंकित के उज्ज्वल भविष्य को लेकर जिला प्रशासन सजग है। अंकित के परिवार को सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button