Sports

आज से IPL 2023 का घमासान, पहले मैच में गुजरात और चेन्नई की भिड़ंत, ओपनिंग सेरेमनी के रंगारंग कार्यक्रम से होगा आगाज़

इंडिया का सबसे बड़ा त्योहार यानी इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज़ आज (31 मार्च) से होने जा रहा है. आईपीएल के 16वें सीज़न का पहला मैच हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस और एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. इससे पहले ओपनिंग सेरेमनी का रंगारंग कार्यक्रम होगा. 

आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी में ग्लैमरस के साथ-साथ संगीत का भी तड़का लगेगा. ओपनिंग सेरेमनी के दौरान सिंगिंग सेंसेशन अरिजीत सिंह परफॉर्म करते नजर आएंगे, जो अपनी मधुर आवाज से दर्शकों को मंत्र मुग्ध करेंगे. वहीं एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया, नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना भी आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करती नजर आएंगे. इनके अलावा टाइगर श्रॉफ और कैटरीना कैफ अपने डांस मू्व्स के जरिए दर्शकों को लुभाएंगे.  

आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी शाम 6 बजे से शुरू होगी. फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी का लुत्फ उठा सकते हैं. वहीं जिन यूजर्स के पास जियो सिनेमा एप का सब्सक्रिप्शन है वे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए अपने मोबाइल फोन पर आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी का आनंद ले सकते हैं. 

आज शाम 7.30 बजे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस आमने-सामने होंगी. इस मुकाबले में क्रिकेट फैंस को कुछ नई चीज़ें देखने को मिलेंगी. दरअसल, इस बार IPL में कुछ नियमों के चलते काफी कुछ बदला हुआ नजर आने वाला है. इस सीजन में कप्तान द्वारा प्लेइंग-11 शेयर करने की टाइमिंग और डीआरएस जैसे दो नियमों में बड़ा बदलाव हुआ है. साथ ही इम्पैक्ट प्लेयर जैसा नया नियम भी लागू हुआ है. इन तीन नियमों के चलते IPL इस बार और रोचक हो सकता है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button