दुनियाभर में भारत में बनी चीजों की बढ़ी मांग, ‘मन की बात’ में बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 मार्च को (रविवार) अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए देशवासियों को संबोधित किया. मन की बात कार्यक्रम के 87वें एपिसोड में उन्होंने निर्यात की बात की. उन्होंने कहा कि भारत का आयात 400 अरब डॉलर के पार जाने से हम गौरवान्वित हैं, यह देश की क्षमता एवं काबिलियत को दर्शाता है. आइए जानते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने और क्या कहा
दुनियाभर में भारत में बनी चीजों की मांग बढ़ी
‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने कहा कि एक समय में भारत से निर्यात का आंकड़ा कभी 100-200 बिलियन तक हुआ करता था अब आज भारत 400 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया है, इसका मतलब ये है कि दुनियाभर में भारत में बनी चीजों की मांग बढ़ रही है और भारत की सप्लाई चेन दिनों-दिन और मजबूत हो रही है. उन्होंने कहा कि बीते सप्ताह हमने एक ऐसी उपलब्धि हासिल की, जिसने हम सबको गर्व से भर दिया। भारत ने पिछले सप्ताह 400 बिलियन डॉलर यानी 30 लाख करोड़ रुपये के निर्यात का लक्ष्य हासिल किया है.
छोटे दुकानदारों ने अपना सामान सरकार को सीधे बेचा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि पिछले एक साल में GeM पोर्टल के जरिए सरकार ने 1 लाख करोड़ रु. से ज्यादा की चीज़े खरीदी हैं. देश के कोन-कोने से करीब-करीब सवा लाख लघु उद्यमियों, छोटे दुकानदारों ने अपना सामान सरकार को सीधे बेचा है.
बाबा शिवानंद की फिटनेस की चर्चा
पीएम मोदी ने कहा कि 126 वर्ष की आयु और बाबा शिवानंद की फिटनेस आज देश में चर्चा का विषय है मैंने सोशल मीडिया पर कई लोगों का कमेंट देखा कि बाबा शिवानंद अपनी उम्र से 4 गुना कम आयु से ज्यादा फिट हैं. बाबा शिवानंद का जीवन हम सभी को प्रेरित करता है. मैं उनकी दीर्घ आयु की कामना करता हूं. हाल ही में हुए पद्म सम्मान समारोह में आपने बाबा शिवानंद जी को जरूर देखा होगा. 126 साल के बुजुर्ग की फुर्ती देखकर मेरी तरह हर कोई हैरान हो गया होगा और मैंने देखा पलक झपकते ही वो नंदी मुद्रा में प्रणाम करने लगे. मैंने भी बाबा शिवानंद जी को झुककर प्रणाम किया.
Source : Prabhat Khabar