National

आज से शुरू हो रहीं इंटरनेशनल फ्लाइट्स:40+ देशों के लिए 66 देशी-विदेशी एयरलाइंस की 3,249 वीकली फ्लाइट, चीन नहीं जाएगा एक भी विमान

कोरोना के चलते दो साल से बंद अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रविवार से शुरू हो रही हैं। 40 देशों के लिए 6 भारतीय और 60 विदेशी एयरलाइंस के विमानों की उड़ान शुरू होंगी। भारत से 3,249 वीकली फ्लाइट्स उड़ेंगी, लेकिन इनमें से चीन के लिए एक भी फ्लाइट नहीं है।

एयरपोर्ट अथॉरिटी ने विमान में सीटें खाली छोड़ने और PPE किट पहनने जैसी सभी पाबंदियां हटा दी हैं। सिर्फ मास्क पहनना जरूरी रहेगा। एयर इंडिया सहित देशी और कई विदेशी कंपनियों ने नियमित उड़ान शुरू करने की तैयारी पूरी कर ली है। सरकार की घोषणा के बाद इंटरनेशनल फ्लाइट बुकिंग में 30 फीसदी और पूछताछ में 170 फीसदी तक ग्रोथ आई है।

ईजमायट्रिप के प्रेसीडेंट (एक्सटर्नल अफेयर्स) हिमांक त्रिपाठी ने इंटरनेशनल फ्लाइट बुकिंग में वी-शेप रिकवरी की उम्मीद जताई। उन्होंने बताया, हमारे प्लेटफॉर्म पर टिकटों की एडवांस बुकिंग 40-50 फीसदी बढ़ गई है। मेकमायट्रिप के सीईओ विपुल प्रकाश ने बताया- 96 फीसदी इंटरनेशनल फ्लाइट गर्मी की छुटि्टयों के लिए सर्च की जा रही हैं। भारतीय लोग दुबई, थाईलैंड, मालदीव, श्रीलंका, लंदन और पेरिस जैसी जगहों पर जाना चाहते हैं।

थॉमस कुक (इंडिया) के प्रेसिडेंट और कंट्री हेड राजीव काले ने बताया- अप्रैल से जून के बीच समर वैकेशन बुकिंग 25 से 35 फीसदी ज्यादा है। इसके अलावा इन्क्वायरी भी 170 फीसदी बढ़ गई है। ज्यादातर इंटरनेशनल फ्लाइट और डेस्टिनेशन की बुकिंग पश्चिमी यूरोप, स्विट्जरलैंड, फ्रांस, स्पेन, ऑस्ट्रिया, इटली के साथ ही यूके, यूएसए के लिए हो रही है।

इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स के महाराष्ट्र, दादरा, नगर हवेली और दमन क्षेत्र के चेयरमैन जितेंद्र केजरीवाल ने बताया, लोगों ने इंटरनेशनल बिजनेस और एक्जीबिशन ट्रैवल करना शुरू किया है। भारत में इस वक्त यूरोप हॉलिडे सीजन है। मिडिल ईस्ट में RT-PCR टेस्ट और एक दिन क्वारैंटाइन जरूरी होने से लोग वहां जाने से बच रहे हैं।

कई देशों की कंपनियां फिर शुरू कर रहीं उड़ानें

  • अमीरात 1 अप्रैल से दुबई से भारत की 170 वीकली उड़ानें बहाल करेगा।
  • ब्रिटिश वर्जिन अटलांटिक की 1 जून से लंदन-दिल्ली की दूसरी दैनिक उड़ान।
  • थाई एयरवेज गर्मियों में भारत के लिए 35 वीकली उड़ानें शुरू करेगा।
  • अमेरिकन एयरलाइंस साल के अंत में सिएटल-बेंगलुरु उड़ान शुरू करेगी। फिनएयर 3 नई वीकली उड़ान शुरू करेगी।
  • जर्मनी की लुफ्थांसा की 29 अप्रैल से चेन्नई-फ्रैंकफर्ट की हफ्ते में 3 उड़ानें।
  • दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि. ने उम्मीद जताई है कि 60 से ज्यादा शहरों के लिए कनेक्टिविटी शुरू हो जाएगी।
  • कोविड पूर्व दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से रोज 1.8 लाख यात्री गुजरते थे।
  • देश के सबसे व्यस्त दिल्ली एयपोर्ट से एयर ट्रैफिक मूवमेंट इस गर्मी में 165 प्रतिदिन से बढ़कर 300 पहुंच सकता है।

Source : Dainik Bhaskar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button