Bihar

मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के विरोध में ट्विटर पर ट्रेंड हुआ ‘बिहार बंद’, दूसरे गुट ने किया विरोध

बिहार के चर्चित और विवादित यूट्यूबर मनीष कश्यप को पूछताछ के लिए ईओयू (EOU) ने बुधवार 22 मार्च को रिमांड पर लिया था. आज गुरुवार की सुबह रिमांड की अवधि पूरी हो गई है. ईओयू की ओर से फिर से रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अपील की गई है. इस बीच ट्विटर पर बिहार बंद ट्रेंड कर रहा है. मनीष कश्यप की गिरफ्तारी का विरोध किया जा रहा है. वहीं दूसरा गुट भी गुरुवार की सुबह ट्विटर पर उतर गया.

दरअसल, एक तरफ समर्थन हो रहा है तो दूसरी ओर विरोध भी हो रहा है. दो-तीन दिन से ट्विटर पर #23_मार्च_बिहार_बंद ट्रेंड कर रहा है तो वहीं अब ट्विटर पर दूसरे गुट ने कहा है #बिहार_बंद_नहीं_होगा. इस तरह ट्विटर पर आज बिहार बंद के नाम पर सोशल वार जारी है.

वहीं दूसरी ओर खबर ये सामने आई है कि कुछ-कुछ जिलों में बिहार बंद के आह्वान पर सड़क पर युवा उतरे हैं. कहीं-कहीं टायर जलाए गए. यूट्यूबर मनीष कश्यप के समर्थन में नारेबाजी की गई. समस्तीपुर के दलसिंहसराय के महावीर चौक को गुरुवार की सुबह जाम किया गया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button