Uncategorized

डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी, करीब 64 प्रतिशत वोटिंग

झारखंड में डुमरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मंगलवार को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो गया। चुनाव आयोग के अनुसार प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार 63.75 प्रतिशत मतदान की खबर है। इससे पहले आज सुबह 7 बजे मतदान शुरू होने के पहले ही कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार लग गई थी। क्षेत्र के करीब तीन लाख मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। इस सीट पर छह प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। मुख्य मुकाबला आई.एन.डी.आई.ए. और जेएमएम की बेबी देवी, बीजेपी समर्थित आजसू पार्टी प्रत्याशी यशोदा देवी और एआईएमआईएम के मौलाना मोबिन रिजवी के बीच माना जा रहा है।

200 मतदान केंद्र उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में

राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने बताया कि मंगलवार सुबह सात बजे से लेकर शाम पांच बजे तक 373 मतदान बूथों पर मतदान होगा। उन्होंने बताया कि मतदान संपन्न कराने के लिए करीब 1,640 मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है। विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथों पर मतदान कर्मी व सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है। वहीं 373 बूथों में से से 200 बूथ माओवाद प्रभावित हैं। डुमरी में करीब 2.98 लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे जिनमें 1.44 लाख महिलाए हैं। वहीं मतों की गिनती आठ सितंबर को होगी।

केंद्रीय बल समेत कई कंपनियों की तैनाती

डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर केंद्रीय बलों के अलावा झारखंड पुलिस की विभिन्न इकाइयों के जवानों को मुक्त और शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए तैनात किया गया है। दो जिलों-गिरिडीह और बोकारो के तीन प्रखंडों में फैले डुमरी निर्वाचन क्षेत्र की 240 इमारतों में स्थापित 373 बूथों पर मतदान होगा। सभी बूथों पर वेबकास्टिंग के जरिये निगरानी की जायेगी। किसी भी स्वास्थ्य आपात स्थिति से निपटने के लिए एयर एम्बुलेंस भी उपलब्ध रहेगी।

आई.एन.डी.आई.ए. और एनडीए के लिए प्रतिष्ठा का सवाल

यह सीट दोनों गठबंधनों के लिए प्रतिष्ठा का विषय बन गई है। राज्य में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने दावा किया है कि ‘इंडिया’ गठबंधन डुमरी से अपनी जीत की शुरुआत करेगा। वहीं, राजग ने विश्वास जताया कि वह झामुमो से इस सीट को छीनने में सफल होगा।

पूर्व मंत्री जगरनाथ महतो के निधन के कारण उपचुनाव

अप्रैल में पूर्व शिक्षा मंत्री और झामुमो विधायक जगरनाथ महतो की मृत्यु के बाद उपचुनाव आवश्यक हो गया था। महतो 2004 से इस सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। झामुमो ने महतो की पत्नी बेबी देवी को ‘इंडिया’ गठबंधन के उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतारा है। वर्ष 2019 में हुए चुनाव में जगरनाथ महतो ने आजसू पार्टी की यशोदा देवी को 34,288 मतों के अंतर से हराया था। वहीं, एआईएमआईएम के रिजवी 24,132 मतों के साथ चौथे स्थान पर थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button