आए लग्जरी कार लेकर चुराने गमले, जी-20 के लिए रखे फ्लावर पॉट समेटकर हो गए फरार

तब तक ही ‘हर इंसान’ इमानदारी होता है जब तक उसे बेईमानी करने का सही मौका नहीं मिलता. इस कहावत को एनसीआर के 2 गमला चोरों ने साबित कर दिया. यह दोनों चोर सरकारी गमलों पर हाथ साफ करने के लिए लग्जरी कार में सवार होकर आए थे.
उन्होंने गाड़ी को गमलों के पास रोका और कार में गमले रख कर फरार हो गए. हालांकि चोरी की वारदात को अंजाम देते लग्जरी चोरों को पता ही नहीं चला कि कब किसी ने उनका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
घटना गुरु ग्राम के सररोल बॉर्डर क्षेत्र की है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि काले रंग की एक लग्जरी कार सड़क की सजावट के लिए रखे गए फूलों के पास रूकती है. गाड़ी के रुकते ही उसमें दो से 2 लोग नीचे उतरते हैं और एक-एक करके गमलों को कार की डिक्की में रखना शुरू करते हैं. लगभग 1 मिनट तक एक के बाद एक गमलों को कार में रखने के बाद दोनों डिक्की बंद करते हैं और कार स्टार्ट कर वहां से फरार हो जाते हैं.


