National

उमेश पाल हत्याकांड में छापा, प्रयागराज में उतरे बुलडोजर… अतीक के गुर्गों पर ताबड़तोड़ एक्शन

उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों पर शिकंजा कसता जा रहा है. प्रयागराज की उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों पर योगी सरकार ने सख्त रवैया अपनाना शुरू कर दिया है. इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी और पूर्व सांसद अतीक अहमद की करीबियों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी कर ली गई है. प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम आज बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंच गई है और अवैध निर्माण को जमीन दोष करने की प्रक्रिया थोड़ी देर में शुरू होने वाली है.

एक तरफ बुलडोजर की करवाई चल रही है तो दूसरी तरफ आरोपियों की तलाश में छापेमारी के लिए आ रही है. पुलिस की एक टीम ने उमेश पाल हत्याकांड को लेकर लखनऊ के महानगर इलाके में स्थित यूनिवर्सल अपार्टमेंट में पूर्व सांसद अतीक अहमद के फ्लैट पर छापा मारा. अतीक अहमद के फ्लैट 202 पर ताला लगा था.

वही प्रयागराज में वारदात के बाद शूटरों के इसी अपार्टमेंट में रुकने के बाद सामने आए थे. इस दौरान पुलिस ने पार्किंग में खड़ी अतीक अहमद के लैंड क्रूजर और मर्सिडीज गाड़ियां कब्जे में ले लिया है. प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या का मुख्य आरोपी असद अहमद है जिसे एसटीएफ तलाश रही है. पुलिस असद के परिचितों और मदद कारों की कुंडली खंगाल रही है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button