CrimeJharkhand

धनबाद के जज हत्याकांड में वॉट्सऐप इंडिया हेड को नोटिस

झारखंड हाईकोर्ट ने धनबाद के जज हत्याकांड में वॉटसएप के इंडिया हेड को नोटिस जारी किया है। शुक्रवार को हाईकोर्ट में धनबाद के डिस्ट्रिक्ट जज उत्तम आनंद हत्याकांड की सुनवाई हुई। इस दौरान CBI की ओर से कोर्ट को बताया गया कि इस मामले में जांच के दौरान आरोपी के एक वॉट्सऐप चैट का पता चला है। लेकिन आगे की जांच के लिए पूरी चैट का मिलना जरूरी है। इस चैट का रिकॉर्ड वॉट्सऐप इंडिया ही उपलब्ध करा सकता है। केस की सुनवाई कर रही चीफ जस्टिस डॉ. रवि रंजन और जस्टिस एसएन प्रसाद की बेंच ने वॉट्सऐप के इंडिया हेड को इस मामले में प्रतिवादी बनाते हुए जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया। सुनवाई के दौरान CBI की ओर से स्टेटस रिपोर्ट भी पेश की गई।

CBI को अगले हफ्ते स्टेटस रिपोर्ट देने के निर्देश
CBI की ओर से कहा गया कि नए तथ्यों पर भी काम चल रहा है। इसके बाद खंडपीठ ने CBI को अगले सप्ताह स्टेटस रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए। बताते चलें कि इस मामले में स्वत: संज्ञान लेकर हाईकोर्ट हर हफ्ते इस केस की मॉनिटरिंग कर रही है। CBI हर सप्ताह इस मामले में सीलबंद लिफाफे में स्टेटस रिपोर्ट पेश कर रही है। पिछले साल 28 जुलाई को मॉर्निंग वॉक के दौरान उत्तम आनंद को एक ऑटो ने पीछे से धक्का मार दिया था। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी। राज्य सरकार के आदेश पर CBI केस की जांच कर रही है।

पेट्रोल पंप कर्मचारी ने की ऑटो ड्राइवर की पहचान
इधर,मामले की जांच कर रही CBI ने शुक्रवार को धनबाद स्थित CBI की विशेष अदालत में न्यायाधीश रजनीकांत पाठक के समक्ष गोविंदपुर पेट्रोल पंप के दो कर्मचारियों की गवाही कराई। पंप के नोजल मैन शमशेर अली अंसारी ने कोर्ट में हाजिर लखन वर्मा की पहचान ऑटो ड्राइवर के रूप में की। बताया कि CBI ने पहले ही ड्राइवर की पहचान करा ली थी। वीडियो फुटेज भी दिखाया था। CBI ने ही उसका नाम लखन वर्मा बताया था। CBI ने पेनड्राइव पर CCTV फुटेज भी कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने इसे देखकर साक्ष्य के रूप में अंकित कर लिया। इस मामले में लखन की जमानत अर्जी पर 30 मार्च का सुनवाई होने वाली है।

Source : Dainik Bhaskar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button