मिड डे मील में प्रबंधन और मूल्यांकन की आधी राशि स्कूलों को देनी होगी

प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना में मैनेजमेंट मानिटरिंग तथा इवोल्यूशन मध्य में मिलने वाली राशि में आधा राशि अनिवार्य रूप से स्कूलों में दी जाएगी. स्कूल स्तर पर ही इस राशि का खर्च योजना के प्रबंधन निगरानी और मूल्यांकन में होगा. और आधी शेष राशि राज्य, जिला व प्रखंड के कार्यालयों के बीच बाटी जाएगी.
झारखंड मध्यान भोजन प्राधिकरण जिला शिक्षा अधीक्षक तथा प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कार्यालय में क्रमश इस राशि का उपयोग हो सकेगा. हाल ही में शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन में इसका सख्ती से अनुपालन कराने के निर्देश राज्य के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग को दिए हैं.
झारखंड मध्यान भोजन प्राधिकरण जिला शिक्षा अधीक्षक तथा प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कार्यालय में क्रमश इस राशि का उपयोग हो सकेगा. हाल ही में शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन में इसका सख्ती से अनुपालन कराने के निर्देश राज्य के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग को दिए हैं


