Uncategorized
रूस पर प्रतिबंधों की झड़ी, अमेरिका ने कहा- नहीं उतारेंगे सैनिक

यूक्रेन पर रूस का हमला लगातार जारी है. युद्ध के सातवें दिन रूसी टैंक और मिसाइलों ने कीव समेत अन्य राज्यों में जमकर तबाही बरसाये. खबर है कि रूसी सेना ने खारकीव शहर पर कब्जा कर लिया है. हालांकि, रूस को यूक्रेन की ओर से कड़े प्रतिरोध का सामना कर पड़ रहा है. इधर, रूस के खिलाफ अमेरिका समेत यूरोपियन देशों ने भी कड़ी कार्रवाई की है.
रूस के खिलाफ अमेरिका ने लगाया आर्थिक प्रतिबंध
यूक्रेन के खिलाफ रूसी सैन्य कार्रवाई से अमेरिका समेत यूरोपिय देश काफी नाराज है. आज यानी 2 बुधवार को अमेरिका ने रूस पर कई आर्थिक प्रतिबंध लगाएं है. हम अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने स्टेट ऑफ द यूनियन को संबोधित करते हुए कहा है कि अमेरिका यूक्रेन के साथ खड़ा हैं, उन्हें पूरा सपोर्ट करते रहेंगे. इसके अलावा भी राष्ट्रपति बाइडेन ने कई और बाते कही हैं.
Source : Prabhat Khabar



