भाजपा दक्षिण के द्वार में कब से और कितना पैठी है? क्यों अब तक अजेय है दुर्ग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कई ऐतिहासिक बीजेपी ने जीत दर्ज की.और रिकॉर्ड बनाए हैं. उत्तर भारत से लेकर पूर्वोत्तर तक बीजेपी जीत का परचम लहरा चुकी है. लेकिन विजई रथ दक्षिण भारत की ओर जाते-जाते डगमगाने लगता है. हालांकि कर्नाटक अपवाद रहा है. बीजेपी का जनाधार दक्षिण में कैसा है? कहां कहां और किस अनुपात में पार्टी को मिली है कामयाबी.
साल 2014 में भारतीय जनता पार्टी ने केंद्र की सत्ता हासिल कर इतिहास रच दिया था. इसके बाद बीजेपी ने देश के अधिकतर राज्यों में या तो अकेले अपने दम पर सरकार बनाए या फिर एनडीए गठबंधन की सरकार बनी दक्षिण भारत का दुर्ग जीतने में अभी तक बीजेपी को सफलता हासिल नहीं हो पाई है.
दक्षिण भारत देश का ऐसा हिस्सा है, जहां बीजेपी को सत्ता में आने के लिए अभी लंबा सफर तय करना है. यही वह सवाल है जिसके बारे में बीजेपी सोच रही है, जिससे कि न सिर्फ पार्टी का आधार मजबूत हो सके बल्कि लोकसभा चुनाव 2024 में कर्नाटक को छोड़कर ठीक-ठाक सीटें भी जीत सके.



